23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

पंजाब में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Newsपंजाब में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

चंडीगढ़, सात जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सीमा पार से तस्करी कर लाए गए छह विदेश निर्मित हथियारों को जब्त किया और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी राजन, परमजीत सिंह और दिनेश कुमार के रूप में हुई है।

आरोपियों के पास से बरामद हथियारों में दो ग्लॉक 19एक्स पिस्तौल, दो .30 बोर पिस्तौल, एक .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल और एक बेरेटा .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी श्री गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में कैद कुख्यात अपराधी जुगराज सिंह के निर्देश पर काम कर रहे थे। यह गिरोह वह अपने वकील के मुंशी राजन के जरिये चला रहा था।

डीजीपी यादव के अनुसार, जुगराज सिंह के खिलाफ आपराधिक और मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं और वह जेल में रहते हुए भी पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि ये हथियार सीमा पार से तस्करी कर पंजाब के आपराधिक तत्वों को पहुंचाने के लिए लाए गए थे।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

See also  Jupiter Money Secures IRDAI Direct Insurance Broker (Life & General) License, Expands Into Insurance Distribution

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles