28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

अमृतसर में छह किलो हेरोइन जब्त, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

Newsअमृतसर में छह किलो हेरोइन जब्त, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़, आठ जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की और दो प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।’’

यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर हेरोइन की खेप ले जा रहे गुरदित्ता उर्फ ​​कालू और कैप्टन को भकना गांव के निकट रोका।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा पंजाब में बेचने के लिए भेजी गई थी।’’

यादव ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा योगेश खारी

खारी

See also  Why Professional Utilities Is Your Best Choice for EPR Registration & Compliance

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles