28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

पुलिस पर हमला किया तो जेल जाओगे: एफबीआई निदेशक की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी

Newsपुलिस पर हमला किया तो जेल जाओगे: एफबीआई निदेशक की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी

न्यूयॉर्क, आठ जून (भाषा) अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि जो कोई भी किसी पुलिसकर्मी पर हमला करेगा, उसे ‘‘जेल जाना होगा।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लॉस एंजिलिस में विरोध प्रदर्शनों को काबू करने के लिए ‘कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड’ के 2,000 जवानों को तैनात करने का आदेश दिया है जबकि गवर्नर ने संघीय सरकार के इस कदम पर आपत्ति जताई है।

लॉस एंजिलिस में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने आव्रजन नियमों के उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक संघीय हिरासत केंद्र के बाहर उस समय झड़प हुई, जब इस कार्रवाई का विरोध करने जुटे लोगों को तितर-बितर करने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे। आव्रजन अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच शुक्रवार से झड़पें हो रही हैं।

गृह सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘1,000 दंगाइयों ने एक संघीय कानून प्रवर्तन इमारत को घेर लिया और आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन कर्मियों पर हमला किया और इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

पटेल ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पुलिस कर्मी पर हमला किया तो आप जेल जाएंगे… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं, आप यहां कैसे आए हैं या कौन सा आंदोलन आपको प्रभावित करता है। यदि स्थानीय पुलिस बल हमारे पुरुषों और महिलाओं की रक्षा नहीं करेगा, तो एफबीआई कदम उठाएगी।’’

पटेल की टिप्पणी के बाद कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने छह जनवरी 2021 को दंगा करने वालों को लेकर ट्रंप प्रशासन द्वारा अपनाए गए अलग रुख का जिक्र किया जिनमें से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को उन्होंने माफ कर दिया गया था।

अमेरिकी संसद परिसर ‘यूएस कैपिटल’ पर 2021 में ट्रंप के समर्थकों ने धावा बोला था, जिस दौरान 140 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हुए थे।

एपी सिम्मी सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles