29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

उप्र: जेल से रिहाई के बाद जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने पर आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार

Newsउप्र: जेल से रिहाई के बाद जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाने पर आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार

वाराणसी, आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक जेल से रिहा होने के बाद बिना अनुमति जुलूस निकालने के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने पर आरोपी आबिद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि शनिवार शाम को जेल से रिहा हुए आरोपी आबिद ने जुलुस निकाला, जिसमें उसके समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे।

उन्होंने बताया कि नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक भी हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए चेतगंज पुलिस ने आरोपी आबिद खान सहित उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बिना अनुमति सड़क पर जुलुस निकाला था, जिसमें उसके समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे।

अधिकारी ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आरोपी आबिद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बंसवाल ने बताया कि बाकी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिराफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तेलियाबाग चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आबिद को लूट, जान से मारने की धमकी, अनुसूचित जाति (एससी)-अनुसूचित जनजाति (एसटी) अधिनियम के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और उसकी शनिवार को रिहाई हुई थी।

See also  Nitte School of Fashion Technology & Interior Design (NSFTID), Bengaluru – shaping future design leaders with purpose and passion

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles