29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

उत्तराखंड: थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने केदार बाबा के दर्शन किए

Newsउत्तराखंड: थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने केदार बाबा के दर्शन किए

रुद्रप्रयाग, आठ जून (भाषा) थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश‌ गौड़ ने बताया कि जनरल द्विवेदी पूर्वाह्न केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर समिति की ओर से जनरल द्विवेदी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया।

थलसेना अध्यक्ष ने बाद में सीमांत क्षेत्र में सैनिकों से मुलाकात की।

उन्होंने ज्योतिर्मठ में सेना द्वारा संचालित होने वाले रेडियो स्टेशन ‘आईबैक्स तराना एफएम’ का विधिवत उदघाटन भी किया।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

See also  अरुणाचल प्रदेश में दिव्यांग बच्चों के लिए पांच विशेष स्कूल खोले जाएंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles