29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

ओडिशा सरकार जगन्नाथ मंदिर के निकट मांसाहारी भोजन और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी: हरिचंदन

Newsओडिशा सरकार जगन्नाथ मंदिर के निकट मांसाहारी भोजन और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी: हरिचंदन

भुवनेश्वर, आठ जून (भाषा) ओडिशा सरकार पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी भोजन और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी। राज्य क कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह निर्णय पुरी शहर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की व्यापक पहल के तहत लिया गया है।

हरिचंदन आबकारी मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जगन्नाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इस प्रतिबंध के दायरे में ‘बार’ भी आएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंड रोड पर शराब की कोई दुकान या ‘बार’ नहीं होगा। इसके अलावा, जगन्नाथ मंदिर को गुंडिचा मंदिर से जोड़ने वाली ग्रैंड रोड पर मांसाहारी पदार्थों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।’’

मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह प्रतिबंध कब से लागू होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रैंड रोड के किनारे स्थित सभी भवनों की ऊंचाई और आगे के हिस्सों में एकरूपता लाने की भी योजना बना रही है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पहले आवास एवं शहरी विकास विभाग से मंदिर के आसपास की इमारतों के लिए एक समान वास्तुशिल्प डिजाइन के लिए मानदंड तैयार करने का आग्रह किया था।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

See also  Yali Capital Raises ₹893 Crores to Back India's Deep Tech Revolution

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles