मुख्यमंत्री के बहराइच दौरे से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक के प्रयोग से बढ़ी नाराज़गी

0
17

बहराइच (उप्र) आठ जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहराइच दौरे से दो दिन पूर्व रविवार को पेट्रोलियम मंत्रालय से अधिकृत एक तेल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रशासन को सूचित किए बगैर भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल करने पर 50 से अधिक कर्मचारियों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को बहराइच में योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है और स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस घटना को सुरक्षा चूक बताते हुए मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करने की मांग की है।

प्रशासन के अनुसार अलग-अलग इलाकों में काम कर रहे तेल सर्वेक्षण कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत थाने बुलाया गया है। ये कर्मचारी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) आलोक प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया, ‘‘केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से अधिकृत कंपनी के लोग सर्वेक्षण के लिए आए हुए हैं। कंपनी के लोग अमोनियम नाइट्रेट नामक विस्फोटक का इस्तेमाल कर जमीन के अंदर तीस मीटर ‘ड्रिलिंग’ कर रहे थे। इनकी गलती यह थी कि इन्होंने काम शुरू करने से पहले ग्रामीणों एवं प्रशासन को सूचित नहीं किया।’’

प्रसाद ने कहा,‘‘इस कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गये और स्थानीय विधायक भी नाराज हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

एसडीएम ने बताया, ‘‘कंपनी के करीब दो सौ कर्मचारी अलग-अलग गावों में अलग-अलग पालियों में कार्यरत हैं। अधिकतर कर्मचारी पश्चिम बंगाल से आए हैं, जो ठीक से हिंदी नहीं बोल सकते। क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है, इन कर्मियों पर कोई हमला न कर दे– इस दृष्टिगत रखते हुए सभी दो सौ से अधिक लोगों को हरदी थाने बुलाया गया है।’’

See also  विरोध के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पर वन विभाग के निर्देश को वापस लिया

एएसपी ने बताया,‘‘आज की ड्यूटी पर तैनात कंपनी के लगभग 50-60 अधिकारियों एवं कर्मचारियों से थाने में पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया है तथा पूछताछ एवं जांच के उपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ एक तरफ मंगलवार को जिले में मुख्यमंत्री का आगमन है, ऐसे में 500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ सैकड़ों बाहरी लोग जिले में मौजूद हैं। यह काफी खतरनाक हो सकता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘केंद्रीय एजेंसियों ने भारत नेपाल सीमा के रास्ते 47 आतंकवादियों के भारत में प्रवेश का संदेह जताया है। ‘‘

विधायक ने कहा,‘‘मैने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद से फोन पर बात करके कहा है कि जब तक इस मामले का पूरी तरह निस्तारण ना हो तब तक मुख्यमंत्री का दौरा रद्द किया जाए।’’

संबंधित कंपनी अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी कुलदीप शर्मा ने पत्रकारों से बताया,‘‘हमने सभी संबंधित अधिकारियों को फरवरी में सूचित किया था, लेकिन विस्फोटक के साथ काम शुरू करने से पहले हमें सूचना देनी चाहिए थी, हमसे चूक हुई है। रविवार के कारण सूचना दिए बगैर हमने काम शुरू कर दिया, ये चूक हमसे हुई है।’’

मंगलवार को मुख्यमंत्री बहराइच के चित्तौरा में निर्मित महाराज सुहेलदेव के भव्य स्मारक का लोकार्पण एवं उद्घाटन करने हेतु आगमन प्रस्तावित है। प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठन दौरे की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

See also  KPMG in India announces StepOut as the winner of the 5th edition of 'KPMG Private Enterprise Global Tech Innovator Competition (GTIC)' – India Finale

राजकुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here