दिल्ली में सात साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

0
20

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक कॉलोनी में सोमवार को सात वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी को स्थानीय लोगों द्वारा पीटने के बाद पकड़ लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंठिया के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी।

पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद वे आरोपी के घर गये। बंठिया ने बताया कि इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, उसी इलाके का रहने वाला आरोपी फिलहाल स्थानीय अस्पताल में अपनी चोटों के लिए इलाज करा रहा है।

आगे की जांच जारी है।

भाषा रंजन

रंजन

See also  कन्नड़ भाषा पर बयानबाजी से कमल हासन को कोर्ट ने रोका, 30 अगस्त तक लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here