28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई, पुणे में दो परियोजनाओं के लिए आईएफसी से 420 करोड़ रुपये जुटाए

Newsबिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई, पुणे में दो परियोजनाओं के लिए आईएफसी से 420 करोड़ रुपये जुटाए

मुंबई, नौ जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी बिड़ला एस्टेट्स ने मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में अपनी दो परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) से 420 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (पूर्व में सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने विश्व बैंक समूह के सदस्य आईएफसी के साथ निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, 420 करोड़ रुपये का निवेश बिड़ला एस्टेट्स के दो प्रमुख विकास कार्यों में किया जाएगा। बिड़ला एस्टेट्स की मंजरी परियोजना (पुणे) में लगभग 148 करोड़ रुपये और ठाणे परियोजना में लगभग 272 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

परियोजनाओं का विकास बिड़ला एस्टेट्स के स्वामित्व और नियंत्रण वाले दो विशेष इकाइयों (एसपीवी) के माध्यम से किया जाएगा। आईएफसी का निवेश इन एसपीवी में होगा, जो दोनों परियोजनाओं के लिए विकास मंच के रूप में काम करेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

See also  आज महिलाओं को अधिक आजादी है लेकिन पितृसत्ता भी कठोर हुई है : बानू मुश्ताक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles