23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

रुपया चार पैसे बढ़कर 85.64 प्रति डॉलर पर

Newsरुपया चार पैसे बढ़कर 85.64 प्रति डॉलर पर

मुंबई, नौ जून (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत होकर 85.64 (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से रुपये में यह तेजी आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमत तथा प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से, रुपये का लाभ सीमित रहा।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से रुपये को लाभ हुआ, लेकिन ब्याज दरों में आक्रामक कटौती से वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के साथ ब्याज दरों का अंतर कम हो गया है।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। रुपया 85.61 पर खुला और कारोबार के दौरान 85.45 के उच्चस्तर तथा 85.72 के निचले स्तर तक गया।

बाद में रुपये का शुरुआती लाभ लुप्त हो गया तथा कारोबार के अंत में यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त के साथ 85.64 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 11 पैसे चढ़कर 85.68 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक बढ़कर 82,445.21 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 100.15 अंक बढ़कर 25,103.20 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत घटकर 98.84 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.24 प्रतिशत बढ़कर 66.63 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles