प्रवासियों की भीड़ के कारण ‘ध्वस्त’ हो गया है मुंबई उपनगरीय रेलवे बुनियादी ढांचा: राज ठाकरे

0
28

पुणे, नौ जून (भाषा) दो भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत होने और नौ अन्य के घायल होने के हादसे के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के ‘ध्वस्त’ होने के लिए अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासियों का मुंबई में पलायन जिम्मेदार है।

ठाकरे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोकल ट्रेन में स्वचालित दरवाजे की सुविधा दिये जाने की मांग के औचित्य पर भी सवाल उठाया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने मध्य रेलवे प्रशासन से उपनगरीय ट्रेन में भीड़भाड़ को देखते हुए स्वचालित दरवाजे लगाने जैसे उपाय लागू करने की अपील की है।

ठाकरे ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के (मुंबई) आने के चलते रेलवे का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है लेकिन हर कोई चुनाव प्रचार में व्यस्त है।’’

प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सुबह के व्यस्त समय में दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच दो विपरीत दिशा की दो लोकल ट्रेन के पायदान पर खड़े यात्रियों के बैग आपस में टकराने के कारण चार लोगों की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

ठाकरे ने कहा, ‘‘हर दिन लोकल ट्रेन से जुड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। यह केवल रेलवे की बात नहीं है। हमारे सभी शहरों में अव्यवस्था है। सड़कें ठीक नहीं हैं और मुंबई और पुणे सहित कई शहरों में यातायात जाम आम बात है। अगर आग लग जाए तो दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती।’’

See also  Ampace Reaffirms 'Safety as the Non-Negotiable Baseline and Absolute Red Line' at SIJORI Data Center Event

उन्होंने अपने नेतृत्व वाली मनसे और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के बीच संभावित मेल-मिलाप की चर्चा से जुड़े सवालों को टाल दिया।

उन्होंने पूछा, ‘‘राज (ठाकरे) और उद्धव (ठाकरे) कब एक होंगे, इस पर अटकलें लगाने के बजाय, समाचार चैनल रेल दुर्घटनाओं में हुई मौतों के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछते? क्या उस रेल मार्ग (दिवा और कोपर) पर मोड़ नया है? क्या लोकल ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाना संभव है?’’

प्रारंभिक खबरों के अनुसार कुछ यात्री उस समय ट्रेन से नीचे गिर गए जब दो लोकल ट्रेन विपरीत दिशाओं में दिवा और कोपर मार्ग पर एक तीव्र मोड़ से गुजर रही थीं।

ठाकरे ने मंत्रियों और नेताओं के विदेश दौरों के नतीजों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों का दौरा करने के बाद कम से कम कुछ विचार तो लेकर आएं।’’

भाषा

अमित मनीषा

मनीषा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here