15.6 C
Jaipur
Wednesday, December 10, 2025

बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, बांग्लादेशी मुद्रा और मादक पदार्थ जब्त

Newsबंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, बांग्लादेशी मुद्रा और मादक पदार्थ जब्त

कोलकाता, नौ जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और 21 लाख टका मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा और मादक पदार्थ जब्त किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से तस्करी की संभावित गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद रविवार तड़के यह जब्ती की गई।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर जवान बाड़ के निकट संवेदनशील स्थानों पर छिपकर बैठे थे। सुबह करीब तीन बजे केले के बाग में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। कई लोग छिपे हुए दिखाई दिए और जब बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो संदिग्ध अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए।’

बयान में कहा गया कि यद्यपि तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन इलाके की गहन तलाशी में प्रतिबंधित सामान और विदेशी मुद्रा बरामद हुई।

बयान में कहा गया है कि जब्त सामान को आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles