25.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

बेंगलुरु में विवाहित महिला की उसके मित्र ने चाकू घोंपकर हत्या की

Newsबेंगलुरु में विवाहित महिला की उसके मित्र ने चाकू घोंपकर हत्या की

बेंगलुरु, नौ जून (भाषा) बेंगलुरु में एक विवाहित महिला की ओर से एक साल पुराने अवैध संबंध को समाप्त करने पर उसके नाराज प्रेमी ने कथित तौर पर चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृत महिला की पहचान हरिनी आर (33) के रूप में हुई है, जो बनशंकरी इलाके की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि वह विवाहित थी, और उसकी दो बेटियां हैं जिनकी उम्र क्रमशः 13 और 10 साल है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की यशस (25) की मुलाकात हरिनी से एक मेले में हुई थी, और दोनों पिछले एक साल से रिश्ते में थे। यह हत्या छह और सात जून की दरमियानी रात शहर के एक होटल के कमरे में हुई थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश जगलासर ने बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने पहले जब महिला के परिवार को उसके और यशस के साथ संबंध के बारे में पता चला तो उसके परिजनों ने महिला को संबंध खत्म करने के लिए कहा था।

भाषा राखी रंजन

रंजन

See also  खबर खेल आईपीएल त्रासदी बीसीसीआई दो

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles