31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

गुजरात के खेड़ा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, नौ घायल

Newsगुजरात के खेड़ा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, नौ घायल

खेड़ा (गुजरात), नौ जून (भाषा) गुजरात के खेड़ा जिले में सोमवार को राज्य परिवहन की एक बस के दो ट्रकों से टकरा जाने की घटना में बस परिचालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए।

यह हादसा कपड़वंज-मोडासा राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ।

पुलिस निरीक्षक ए आर चौधरी ने बताया कि गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की एक बस अरावली जिले के बायड शहर से खेड़ा की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया, ‘बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कपडवंज के पास पंखिया चौराहे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। पहले ट्रक से टकराने के बाद बस रास्ते से भटक गई और उसके पीछे आ रहे एक और ट्रक से जा टकराई।’

उन्होंने बताया कि हादसे में 51 वर्षीय बस परिचालक संजय सिंह बिहोला और 70 वर्षीय यात्री अमरसिंह परमार की मौके पर ही मौत हो गई।

चौधरी ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात यात्री, बस चालक और एक ट्रक चालक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया हादसे की जिम्मेदारी बस चालक की लग रही है, जो स्वयं अस्पताल में भर्ती है। हम यात्रियों के बयान दर्ज कर रहे हैं और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।’

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

See also  मनसा देवी रोपवे निविदा विवाद: उत्तराखंड हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद नगर निगम ने निविदा रद्द की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles