26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

महू के अस्पताल के शौचालय में 17वर्षीय एक लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात शिशु मृत

Newsमहू के अस्पताल के शौचालय में 17वर्षीय एक लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात शिशु मृत

महू (मप्र), आठ जून (भाषा) महू के सरकारी अस्पताल में आंशिक रूप से खाए हुए शव को अपने जबड़े में एक आवारा कुत्ते द्वारा लेकर जाने के मामले में प्रथम दृष्टया पता चला है कि 17 वर्षीय एक लड़की ने उस नवजात शिशु को संभवत: जन्म दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उनके अनुसार, एक सुरक्षा गार्ड ने शनिवार को कुत्ते को नवजात के शव को अपने जबड़े में पकड़े हुए देखा था।

इस घटना के सामने आने के बाद, जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के नेतृत्व में डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने रविवार को अस्पताल का दौरा किया और जांच शुरू की।

अस्पताल के प्रभारी डॉ. एच आर वर्मा ने रविवार शाम संवाददाताओं को बताया कि सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्य, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. हेमंत गुप्ता, डॉ. रूपाली जोशी और डॉ. भूपेंद्र शेखावत की टीम घटना की परिस्थितियों की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।

टीम ने डॉक्टरों, नर्सों, वार्ड बॉय और सुरक्षा गार्डों समेत सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।

डॉ. वर्मा ने कहा कि घटना के क्रम का पता लगाने के लिए अधिक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में 35 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तथा उनके फुटेज को संकलित करने और पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।

डॉ वर्मा ने कहा, ‘‘वीडियो फुटेज घटना के प्रमुख विवरणों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

महू के थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने कहा कि पूरी फुटेज मिलने के बाद जांच में तेजी आएगी, जिससे पुलिस को अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म देने वाले नवजात शिशु की मां की पहचान करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को एक लड़की को शौचालय में प्रवेश करते देखा गया। रिकॉर्ड की जांच करने पर, हमने पाया कि 17 वर्षीय लड़की को पेट के दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार रात नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमें संदेह है कि लड़की ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि लड़की जल्द ही अस्पताल से निकल गई और उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था।

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर महू के सिविल अस्पताल के में तीन प्रवेश द्वार हैं, जिन्हें रात में खुला रखा जाता है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि स्टोर रूम के पास स्थित एक गेट से आवारा कुत्ते घुस आते हैं।

सूत्रों ने बताया कि नवजात शिशु के शरीर को कुत्तों ने आंशिक रूप से खा लिया था।

यह घटना मंदसौर जिले के सुवासरा-रुनिजा रोड पर आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा चार साल के बच्चे की हत्या के चार दिन बाद हुई है।

भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles