28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हरिद्वार जा रहे व्यापारी की नासिक स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत

Newsहरिद्वार जा रहे व्यापारी की नासिक स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत

नासिक, नौ जून (भाषा) उत्तर महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हरिद्वार जा रहे एक व्यापारी की चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 वर्षीय हरेश खेमचंद उदासी के रूप में हुई है, जो ठाणे जिले के उल्हासनगर के निवासी थे। वह अपनी पत्नी मेनका (49), बेटे हीरेन और 18 अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पूरा परिवार हरिद्वार एक्सप्रेस से सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के उपनगर कल्याण से रवाना हुआ था। ट्रेन सुबह 11:10 बजे नासिक रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। उसी दौरान हरेश पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से उतर गए।

चंद मिनटों बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो हरेश ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें सिर, छाती और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल नासिक जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

See also  बिहार पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles