नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली के द्वारका में सेक्टर 13 स्थित एक इमारत की सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट में मंगलवार की सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक शख्स ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास एक रिहायशी परिसर में आग लगने की सूचना दी।
इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का अभियान जारी है।
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा