25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

DDA का नोटिस, झुग्गीवासियों में बेचैनी: कालकाजी में ध्वस्तीकरण से पहले पुलिस तैनाती पर AAP का हल्ला बोल

NewsDDA का नोटिस, झुग्गीवासियों में बेचैनी: कालकाजी में ध्वस्तीकरण से पहले पुलिस तैनाती पर AAP का हल्ला बोल

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को दावा किया कि कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में एक ध्वस्तीकरण अभियान से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने झुग्गी-झोपड़ी कैंप स्थित घरों को खाली करने के नोटिस चिपकाएं हैं जिनमें ‘अतिक्रमणकारियों’ को तीन दिन के भीतर स्थान छोड़ने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है।

आतिशी ने कहा, ‘कल भारतीय जनत पार्टी (भाजपा) भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर चलाने जा रही है। आज वहां झुग्गी-झोपड़ी के लोग विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, इसलिए भाजपा सरकार ने हजारों पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया।’’

आम आदमी पार्टी की नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ रेखा गुप्ता जी: आपने कहा था कि कोई झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, फिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ बल क्यों तैनात है?’’

दरअसल मुख्यमंत्री गुप्ता ने रविवार को कहा था कि अधिकारी अदालतों द्वारा जारी किए गए ध्वस्तीकरण आदेशों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं और उन्होंने जोर देकर कहा था कि विस्थापित निवासियों को आवास उपलब्ध कराया गया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली में बारापुला के निकट मद्रासी कैंप झुग्गी बस्ती को ढहाए जाने तथा अन्य भागों में इसी तरह के ध्वस्तीकरण अभियान संचालित किए जाने की आलोचना की थी।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

See also  यमन के अपतटीय क्षेत्र में नौका पलटने से 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles