27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुलेगा; मूल्य दायरा 584-614 रुपये प्रति शेयर

Newsओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुलेगा; मूल्य दायरा 584-614 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) ओसवाल पंप्स ने अपने 1,387 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 584-614 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 जून को खुलेगा और 17 जून को संपन्न होगा।

आईपीओ 890 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तक विवेक गुप्ता के 497.34 करोड़ रुपये मूल्य के 81 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार निर्गम का आकार 1,387.34 करोड़ रुपये बैठता है।

बयान के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के कुछ पूंजीगत व्ययों के वित्तपोषण, ऋण या शेयर के रूप में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ओसवाल सोलर में निवेश, हरियाणा के करनाल में नई विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने, ऋण का भुगतान एवं सामान्य कामकाजों के लिए किया जाएगा।

कंपनी सौर ऊर्जा चालित एवं ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल एवं मोनोब्लॉक पंप, इंडक्शन व सबमर्सिबल मोटर के साथ-साथ सौर मॉड्यूल से युक्त इलेक्ट्रिक मोटर बनाती है और ‘ओसवाल’ ब्रांड के तहत इनकी बिक्री करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  SMFG India Credit Assigned International Rating of A/Stable by CareEdge Global; Rating Stands Two Notches Above India's Sovereign Rating

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles