जयशंकर ने बेल्जियम में यूरोपीय संसद के सदस्यों से मुलाकात की

0
18

ब्रसेल्स, 10 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेल्जियम और लक्जमबर्ग की अपनी यात्रा के दौरान यूरोपीय संसद के सदस्यों से मुलाकात की।

यूरोप की यात्रा पर आए जयशंकर ने सोमवार को यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में भारतीय राजदूत सौरभ कुमार के साथ अधिकारियों से मुलाकात की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूरोपीय संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डेविड मैकएलिस्टर, ईयू-यूके संसदीय असेंबली के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष सैंड्रो गोजी और यूनानी सांसद निकोस पापांद्रेउ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा।

ये बैठकें सोमवार शाम को भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत के बाद हुईं।

इससे पहले, दिन में जयशंकर ने बेल्जियम के अपने समकक्ष मैक्सिम प्रीवोट के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और गतिशीलता सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने पर व्यापक चर्चा की।

यूरोप की अपनी सप्ताह भर की यात्रा के दौरान जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति की पुष्टि करने के लिए यूरोपीय संघ और फ्रांस के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

See also  A Season of Celebration: House of Surya's Grand Annual Sale 2025 Begins 10th July

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here