24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

नागल एटीपी रैंकिंग में 233वें स्थान पर, बोपन्ना 15 साल में पहली बार शीर्ष 50 से बाहर

Newsनागल एटीपी रैंकिंग में 233वें स्थान पर, बोपन्ना 15 साल में पहली बार शीर्ष 50 से बाहर

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) एटीपी सर्किट पर पिछले कुछ अर्से से खराब प्रदर्शन के कारण भारत के सुमित नागल एकल रैंकिंग में 63 पायदान गिरकर 233वें स्थान पर खिसक गए जो पिछले दो साल में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है जबकि 45 वर्ष के रोहन बोपन्ना 15 साल में पहली बार शीर्ष 50 से बाहर हो गए ।

पिछली बार 27 वर्ष के नागल जुलाई 2023 में शीर्ष 200 से बाहर हुए थे जब वह 231वीं पायदान पर थे । उसके बाद से वह जुलाई 2024 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंकिंग तक पहुंचे ।

इस सत्र की शुरूआत से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । वह इस साल जनवरी में रैंकिंग में शीर्ष 100 में थे लेकिन पिछले पांच महीने में 142 स्थान नीचे आ गए ।

भारत के ससिकुमार मुकुंद 430वें, करण सिंह 445वें , आर्यन शाह 483वें और देव जाविया 621वें स्थान पर हैं ।

युगल में युकी भांबरी छह पायदान चढकर 35वें स्थान पर हैं जबकि बोपन्ना 20 पायदान खिसककर 53वें स्थान पर आ गए हैं ।पिछले साल जनवरी में वह युगल प्रारूप में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे ।

एन श्रीराम बालाजी 72वें, रित्विक बोलिपल्ली 72वें और विजय सुंदर प्रशांत 100वें स्थान पर हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles