27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत संकल्प ने बदली भारत की तकदीर व तस्वीर : भजनलाल शर्मा

Newsप्रधानमंत्री मोदी के मजबूत संकल्प ने बदली भारत की तकदीर व तस्वीर : भजनलाल शर्मा

जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत संकल्प व अदम्य इच्छाशक्ति से देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को एक नयी दिशा दी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर एक सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान भी दिलाई।

शर्मा ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे होने पर उनकी सरकार की उपलब्धियों को लेकर य‍हां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की अद्भुत यात्रा भारत के लिए प्रगति और गौरव के कल्याणकारी वर्ष हैं।”

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत न केवल एक उभरती हुई शक्ति बन रहा है, बल्कि देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ” वर्ष 2014 से पहले भारत चुनौतियों से जूझ रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत संकल्प, अदम्य इच्छाशक्ति और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को एक नयी दिशा दी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर एक सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान भी दिलाई।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत की आवाज विश्व मंच पर न केवल आदर से सुनी जाती है, बल्कि उसका सम्मान भी किया जाता है।

शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री मोदी का नारा केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के हर नागरिक के लिए एक प्रेरणा है।

See also  VinFast's Core Differentiator Lies Beyond the Vehicle in India's EV Race

उन्होंने कहा, ”विकसित भारत की यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। हमें उनके नेतृत्व में और अधिक मेहनत करनी होगी, ताकि भारत 2047 तक एक विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बने।”

शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आने से लेकर अब तक राजस्थान को दो लाख 11 हजार करोड़ रूपये केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में प्राप्त हुए हैं।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles