31 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

टाटा पावर-डीडीएल ने द्विजदास बसाक को सीईओ नियुक्त किया

Newsटाटा पावर-डीडीएल ने द्विजदास बसाक को सीईओ नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर-डीडीएल ने मंगलवार को द्विजदास बसाक को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी के बयान के अनुसार, बसाक की नियुक्ति नौ जून 2025 से प्रभावी हो गई।

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक डॉ प्रवीर सिन्हा ने नियुक्ति पर कहा, ‘‘ मैं टाटा पावर-डीडीएल के नए सीईओ के रूप में द्विजदास बसाक का स्वागत करता हूं। बिजली वितरण क्षेत्र में उनका शानदार रिकॉर्ड है…मुझे विश्वास है कि वह टाटा पावर-डीडीएल को परिवर्तनकारी विकास के अगले चरण में ले जाएंगे। नवोन्मेष तथा परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देंगे और ग्राहक केंद्रितता को नई ऊंचाइयों पर ले पहुंचाएंगे।’’

टाटा पावर-डीडीएल से पहले बसाक टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) के सीईओ और ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस प्रमुख रह चुके हैं।

बसाक ने कहा, ‘‘ मैं बतौर सीईओ टाटा पावर-डीडीएल से जुड़कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह संगठन बिजली वितरण क्षेत्र में एक मानक के रूप में खड़ा है। मुझे विश्वास है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करते हुए इस क्षेत्र में प्रदर्शन के नए मानक स्थापित करेंगे।’’

टाटा पावर-डीडीएल राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार और टाटा पावर के बीच संयुक्त उद्यम है। कंपनी उत्तरी दिल्ली की करीब 90 लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

See also  पंत फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे, कवर के तौर पर जगदीशन टीम में शामिल होंगे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles