यरूशलम, 10 जून (एपी) सामाजिक कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग इजराइल से निर्वासित होने के बाद मंगलवार को पेरिस पहुंचीं तथा उन्होंने गाजा के लिए सहायता प्रयासों में और अधिक कार्रवाई का आह्वान किया।
पेरिस के ‘चार्ल्स डी गॉल’ हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद थनबर्ग ने ‘फ्रीडम फ्लोटिला’ बेड़े के हिरासत में लिए गए अन्य कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की। उन्होंने हिरासत के दौरान ‘‘काफी अराजक और अनिश्चित’’ स्थिति का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों का उन्होंने सामना किया, “उनकी तुलना में वे कुछ भी नहीं हैं, जिनसे फलस्तीन और विशेष रूप से गाजा में लोग अभी गुजर रहे हैं।”
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप