28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

मेघालय हनीमून हत्या: इंदौर के दंपति संग मौजूद एक संदिग्ध की पहचान स्थानीय ‘गाइड’ ने की

Newsमेघालय हनीमून हत्या: इंदौर के दंपति संग मौजूद एक संदिग्ध की पहचान स्थानीय ‘गाइड’ ने की

सोहरा (मेघालय), 10 जून (भाषा) इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को लेकर एक स्थानीय पर्यटक गाइड ने मंगलवार को दावा किया कि उसने कुछ तस्वीरें देखने के बाद संदिग्धों में से एक की पहचान कर ली थी।

अल्बर्ट पडे वही गाइड हैं जिसने नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम के साथ तीन लोगों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को उस दिन ही सचेत कर दिया था, जिस दिन वे लापता हुए थे।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के दौरान शिलांग के पास से 23 मई को लापता हो गए थे। बाद में दो जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला जिसके सिर पर घातक चोटें थीं। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया।

मावलखियात के गाइड अल्बर्ट पडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों को देखकर मैंने एक संदिग्ध को पहचान लिया। मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हमें दोषमुक्त करार दिया गया है। जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है।’’

अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था।

गाइड के अनुसार, ‘‘राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे।’’

See also  KIIT Powers India's Best-Ever Show at World University Games with Historic Medal Haul

उसने यह भी कहा कि उसकी हिंदी खास अच्छी नहीं है।

अल्बर्ट ने शुरू में दंपित को 22 मई को नोंगरियात तक जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड की सेवाएं लीं जिसने उन्हें शिपारा होमस्टे पर छोड़ दिया।

पुलिस ने मेघालय के सोहरा में अपने हनीमून के दौरान राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोनम (24) को सोमवार को गिरफ्तार किया।

राजा की हत्या कथित तौर पर सोनम द्वारा भाड़े के हत्यारों से करायी गयी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उससे पहले तीन हमलावरों – आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाहा (21) को गिरफ्तार कर लिया गया था।

उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) के अधिकारियों ने बताया कि राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव थे – एक पीछे और एक सामने।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जांच के दौरान उसके सिर पर कट के दो निशान देखे थे।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद सोहरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया।

भाषा संतोष प्रशांत

See also  Divine Blessings in Silver: MMTC-PAMP Launches 99.99%+ Silver Char Dham 20gm Coin Series Honouring India's Spiritual Compass

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles