27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

दिल्ली: ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही महिला से छीना बैग, दो आरोपी गिरफ्तार

Newsदिल्ली: ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही महिला से छीना बैग, दो आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) उत्तरी दिल्ली में लाल किले के पास एक स्कूटर पर सवार दो लोगों ने कथित तौर पर ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही 63 वर्षीय एक महिला का बैग छीन लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्कूटर सवार आरोपियों की पहचान अरिजीत अरोड़ा (31) और रवि मलिक (33) के रूप में हुई, जिन्हें रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे सिविल लाइंस में रहने वाली पीड़ित महिला दरियागंज से घर लौट रही थी, तभी स्कूटर पर सवार आरोपी उसके ऑटो के पास पहुंचे और स्कूटर पर पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका बैग छीन लिया जिसमें 20,000 रुपये नकद, एक चांदी की चेन और दस्तावेज थे। महिला ‘फ्रीलांस ब्यूटीशियन’ का काम करती है।

पुलिस ने कहा कि इस दौरान महिला चलते ऑटो-रिक्शा से गिर गई और घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला को तीरथ राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, ‘पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि वे नशे के आदी हैं ।’

पुलिस ने छीना हुआ बैग, 6,000 रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन बरामद कर लिया है। आरोपियों ने कथित तौर पर बाकी रकम नशे और अन्य चीजों पर खर्च कर दी थी।

भाषा योगेश दिलीप

See also  Eton Solutions Announces Strategic Partnership with Asas Capital to Launch 'Family Office as a Service' in the Middle East

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles