26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ओडिशा के बालासोर में खनन अधिकारी पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया

Newsओडिशा के बालासोर में खनन अधिकारी पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया

बालासोर (ओडिशा), 10 जून (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में मंगलवार को रेत खनन स्थल का निरीक्षण करने गए एक कनिष्ठ खनन अधिकारी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित रूप से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के रेमुना थाना क्षेत्र अंतर्गत कठासिंगडा इलाके की है, जहां खनन अधिकारी तपस कुमार बेहरा एक अन्य व्यक्ति के साथ बुधाबलंगा नदी के किनारे स्थित रेत खनन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब बेहरा क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया।

बेहरा के सिर और हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

इससे पहले दो जून को भी ओडिशा के मयूरभंज जिले में खनिजों की अवैध ढुलाई के खिलाफ छापेमारी के लिए जा रहे राजस्व विभाग के एक अधिकारी पर अज्ञात हमलावरों ने कथित रूप से हमला किया था।

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव

See also  Transworld Group Rebrands as 'Transworld' to Reflect Expanded Global Vision

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles