28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बीआईडीए के दो कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Newsबीआईडीए के दो कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भदोही (उप्र), 10 जून (भाषा) भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीआईडीए) के कनिष्ठ अभियंता समेत दो कर्मचारियों को मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने कथित रूप से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इन कर्मचारियों ने भवन निर्माण का नक्शा पास करने के एवज में 1.25 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी जिसकी पहली क़िस्त के तहत 50,000 रुपये लेने पर मंगलवार को यह कार्रवाई हुई।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मिर्ज़ापुर की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई छापा मार कर बीआईडीए के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार और संविदाकर्मी अमित सिंह को रुपयों के साथ गोपीगंज थाने लायी जहां दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की कवायद जारी है।

अपर जिला अधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्या ने बताया की शहर के मुन्शी लाटपुर निवासी नीरज कुमार गौंड ने भवन का नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन दिया था और नक्शा पास करने के लिए विनोद कुमार ने 1.25 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत आवेदक ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से की थी।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

See also  Badho APP: Fixing What Everyone in FMCG Knows Is Broken - India’s General Trade

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles