23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मेरठ: नाम और धर्म छिपाकर मंदिर में विवाह, युवती से मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव — आरोपी गिरफ्तार

Newsमेरठ: नाम और धर्म छिपाकर मंदिर में विवाह, युवती से मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव — आरोपी गिरफ्तार

मेरठ (उप्र)10 जून (भाषा) मेरठ जिले की लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को कथित रूप से नाम और धर्म छिपाकर एक युवती से मंदिर में विवाह करने, फिर पहचान उजागर होने पर मारपीट करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान मुब्स्सिर (24) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार थाने में पीड़िता द्वारा सात जून को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मुब्स्सिर ने नाम छिपाकर उससे मंदिर में विवाह किया। बाद में जब युवती को उसका वास्तविक नाम और धर्म पता चला तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा पांच लाख रुपये की मांग करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

पुलिस ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी मुब्स्सिर को पिलोखड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

See also  टर्किश एयरलाइंस के विमानों को पट्टे पर लेने को लेकर सभी नियमों का पालन करेंगे: इंडिगो सीईओ

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles