26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

कर्नाटक में कोविड से दो और मौतें, कुल मृतक संख्या 11 पहुंची — 67 नए मामले दर्ज

Newsकर्नाटक में कोविड से दो और मौतें, कुल मृतक संख्या 11 पहुंची — 67 नए मामले दर्ज

बेंगलुरु, नौ जून (भाषा) कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गयी, जिससे इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 67 नए मामले भी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

बेलगावी की एक 51 वर्षीय महिला की आठ जून को मौत हो गई थी। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

दक्षिण कन्नड़ के 79 वर्षीय व्यक्ति की नौ जून को ‘कोविड निमोनिया’ से मौत हो गई। उसे छह जून को दक्षिण कन्नड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दोनों कोरोना संक्रमित लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया था।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

See also  Fantasy Enterprises Introduces Meyvin, a Premium Brand of Bags & Launches an Online Store

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles