26.6 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

रुपये को राहत: विदेशी निवेश और तेल की कीमतों में गिरावट से डॉलर के मुकाबले छह पैसे की मजबूती

Newsरुपये को राहत: विदेशी निवेश और तेल की कीमतों में गिरावट से डॉलर के मुकाबले छह पैसे की मजबूती

मुंबई, 11 जून (भाषा) विदेशी पूंजी के प्रवाह और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 85.51 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया दिन में 85.40-90 प्रति डॉलर के दायरे में घूम सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.53 पर खुला और फिर 85.51 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.57 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.14 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 93.43 अंक की बढ़त के साथ 82,485.15 अंक पर जबकि निफ्टी 19.40 अंक चढ़कर 25,123.65 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  Symbiosis College of Arts and Commerce Announces Final Phase of UG & PG Admissions for Academic Year 2025–26

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles