27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“पुंछ में विकास के लिए चला बुलडोज़र: सड़क चौड़ीकरण के तहत 150 से ज्यादा ढांचों को गिराया गया”

News"पुंछ में विकास के लिए चला बुलडोज़र: सड़क चौड़ीकरण के तहत 150 से ज्यादा ढांचों को गिराया गया"

जम्मू, 11 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरनकोट-बुफलियाज मार्ग के किनारे सड़क चौड़ीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए घरों और छोटे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों सहित लगभग 150 संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थलों पर तोड़फोड़ की गई, वे सभी परियोजना के लिए अधिगृहित क्षेत्र में आते हैं।

पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल के निर्देश पर मंगलवार को दिन भर अभियान चलाया गया। इससे क्षेत्रीय संपर्क और परिवहन पहुंच में काफी सुधार होगा।

अधिकारियों ने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होने से पहले लागू कानूनी प्रावधानों के अनुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निष्पादन में एक बड़ा कदम है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles