26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

सैमी ने पूरन के चौंकाने वाले संन्यास पर कहा, और खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं

Newsसैमी ने पूरन के चौंकाने वाले संन्यास पर कहा, और खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरन सैमी का मानना ​​है कि निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित रखने की बढ़ती चुनौती को रेखांकित करता है और उन्होंने चेतावनी दी कि और भी खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं।

पूरन ने 29 साल की उम्र में टी20 विश्व कप से ठीक आठ महीने पहले सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

यह आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ना केवल वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज है बल्कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी भी है।

इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों के प्रारूप में लगातार छठी हार के बाद ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ ने सैमी के हवाले से कहा, ‘‘मेरी अंतररात्मा की आवाज कल रही थी कि ऐसा कुछ होगा।’’

सैमी ने कहा कि उन्होंने इस क्रिकेटर और उनके एजेंट के साथ पहले हुई बातचीत के बाद पूरन के बिना योजना बनाना शुरू कर दिया था।

सैमी ने कहा, ‘‘आदर्श रूप से ऐसी प्रतिभा को मैं टीम में रखना पसंद करूंगा। लेकिन मैं किसी के करियर को नियंत्रित नहीं कर सकता। मैंने उसे शुभकामनाएं दी, उसने टीम को शुभकामनाएं दीं। अब निकोलस पूरन के बिना रणनीति पर आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप आने वाला है, मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि उसने हमें काफी पहले बताया ताकि हमारे पास उसके बिना योजना बनाने के लिए अधिक समय हो।’’

वर्ष 2012 और 2016 में दो बार टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को खिताब दिलाने वाले सैमी ने आधुनिक क्रिकेट में जल्दी संन्यास लेने की व्यापक प्रवृत्ति की ओर इशारा किया और चेतावनी दी कि और अधिक खिलाड़ी पूरन की राह का अनुसरण कर सकते हैं।

सैमी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि और भी खिलाड़ी उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब टी20 क्रिकेट ऐसा ही है और विशेष रूप से वेस्टइंडीज से जुड़े होने के कारण, हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के साथ हमारे खिलाड़ियों को शिखर पर खेलने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करते रहना, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’’

सैमी ने कहा, ‘‘आपने देखा कि हर कोई हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डिकॉक, इन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहा है जो संन्यास ले चुके हैं। यह हमारे नियंत्रण से बाहर है।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles