26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के बीच सभी तेल-तिलहन के भाव टूटे

Newsविदेशी बाजारों में जारी गिरावट के बीच सभी तेल-तिलहन के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट जारी रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सभी तेल-तिलहनों (सरसों, सोयाबीन एवं मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम नुकसान के साथ बंद हुए।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट का रुख है। कल रात भी शिकॉगो एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के दाम लगातार टूट रहे हैं। मलेशिया में खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ने लगा है और इनका स्टॉक भी बढ़ रहा है। इसके अलावा ब्राजील सहित विभिन्न स्थानों पर सोयाबीन की भी अच्छी फसल है। आने वाले दिनों में पाम-पामोलीन का देश में आयात बढ़ने की संभावना भी है।

उन्होंने कहा कि पाम-पामोलीन के दाम कुछ महीने पहले के उच्चस्तर से नीचे आकर सोयाबीन के आसपास हो गये हैं। मगर सोयाबीन से दाम और नीचे होने पर ही, पाम-पामोलीन की मांग और बढ़ेगी। देश में जिन आयातकों ने पहले आयात के आर्डर दे रखे थे, उसके हिसाब से जून में 7.50 लाख टन और जुलाई में लगभग 8.50 लाख टन पाम-पामोलीन का आयात होगा। लेकिन मौजूदा भाव पर इसका खपना मुश्किल है क्योंकि जब सोयाबीन को खपने में मुश्किल हो रही है तो उसके लगभग बराबर दाम वाले पाम-पामोलीन का खपना तो और भी मुश्किल है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार के पास सरसों, मूंगफली और सोयाबीन का स्टॉक है। सरकार के कदम से इन फसलों की किस्मत का फैसला होने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में जब निरंतर गिरावट देखी जा रही है तो ऐसे में सरकार को देखना होगा कि इस गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं, विशेषकर कम आयवर्ग के उपभोक्ताओं को कैसे पहुंचाया जा सकेगा?

See also  Salesforce Deepens Impact in India - Reaches Over $10 Million in Grants, 664K Volunteer Hours, Technology Support

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,650-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,200-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,470-2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,470-2,605 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,270 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,380 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,350-4,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,100-4,150 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles