27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

स्मिथ और वेबस्टर के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के चाय तक पांच विकेट पर 190 रन

Newsस्मिथ और वेबस्टर के अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के चाय तक पांच विकेट पर 190 रन

लंदन, 11 जून (भाषा) स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब शुरुआत से उबरते हुए चाय तक पांच विकेट पर 190 रन बनाए।

कागिसो रबाडा (35 रन पर दो विकेट) और मार्को यानसेन (49 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन स्मिथ (66 रन, 112 गेंद, 10 चौके) और वेबस्टर (नाबाद 55) ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

चाय के विश्राम के समय एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर वेबस्टर का साथ निभा रहे थे। दोनों छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़ चुके हैं।

आसमान में छाए बादलों के बीच दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से पहला रन मार्नस लाबुशेन (17) ने यानसेन पर पारी के चौथे ओवर में दो रन के साथ बनाया। लाबुशेन पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज कर रहे थे।

रबाडा ने सातवें ओवर में उस्मान ख्वाजा को स्लिप में डेविड बेडिंघम के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। ख्वाजा 20 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए।

मार्च 2024 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे कैमरन ग्रीन (04) ने रबाडा की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन एक गेंद बाद स्लिप में एडेन मारक्रम के हाथों लपके गए।

See also  पंजाब पुलिस ने 18 जिलों में बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को लेकर की कार्रवाई, दो लोग गिरफ्तार

लाबुशेन और स्मिथ ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने रबाडा जबकि लाबुशेन ने लुंगी एनगिडी पर चौका जड़ा। स्मिथ ने भी एनगिडी के ओवर में दो चौके मारे।

यानसेन ने लाबुशेन को विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर ट्रेविस हेड (11) को भी लेग साइड में विकेटकीपर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 67 रन किया।

स्मिथ और वेबस्टर ने इसके बाद पारी को संभाला। स्मिथ ने रबाडा पर दो चौके मारे।

वेबस्टर आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रबाडा ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि अगर टीम ऐसा करती तो मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता।

स्मिथ ने 33वें ओवर में रबाडा पर चौके के साथ 76 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंचाया।

स्मिथ ने इंग्लैंड में 18वीं बार 50 रन से अधिक की पारी खेली जो किसी मेहमान टीम के बल्लेबाज की ओर से नया रिकॉर्ड है।

वेबस्टर ने भी लय हासिल करते हुए एनगिडी पर दो चौके मारे।

स्मिथ इसके बाद कामचलाऊ स्पिनर मारक्रम का शिकार बने जब उनकी गेंद को कट करने की कोशिश में स्लिप में यानसेन को कैच दे बैठे। उन्होंने 112 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे।

वेबस्टर ने वियान मुल्डर पर दो चौके मारे और फिर इसी गेंदबाज पर एक रन के साथ 69 गेंद में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

See also  इलेक्ट्रिक-वाहन पुर्जों के निर्माण के लिए सरकारी कंपनियाँ स्थापित करने की योजना नहीं : सरकार

उन्होंने कैरी के साथ मिलकर चाय तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक विकेट पर 123 रन बनाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles