28.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 17 प्रतिशत बढ़कर 227 गीगावाट पर

Newsदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 17 प्रतिशत बढ़कर 227 गीगावाट पर

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को कहा कि मई में भारत की कुल हरित ऊर्जा क्षमता सालाना आधार पर 17.13 प्रतिशत बढ़कर 226.74 गीगावाट हो गई।

जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र ने अभूतपूर्व वृद्धि देखी है। सौर ऊर्जा से लेकर पवन ऊर्जा तक, हमारा देश एक उज्ज्वल और अधिक टिकाऊ भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।’’

मंत्री ने कहा कि मई में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता सालाना आधार पर 17.13 प्रतिशत बढ़कर 226.74 गीगावाट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 193.58 गीगावाट थी।

कुल क्षमता में से, सौर ऊर्जा क्षमता मई, 2024 की तुलना 31.49 प्रतिशत बढ़कर 110.83 गीगावाट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 84.28 गीगावाट थी। पवन ऊर्जा क्षमता 10.49 प्रतिशत बढ़कर 51.29 गीगावाट हो गई। एक साल पहले यह 46.42 गीगावाट थी।

जोशी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा भारत की प्रगति और गौरव की यात्रा को आकार दे रही है।

भाषा रमण अजय

अजय

See also  “Ishaara Samajh Le”: A Musical Call for Celebrations with Magic Moments & Kriti Sanon

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles