ढाका, 11 जून (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बुधवार को कहा कि अगली निर्वाचित सरकार का हिस्सा बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
यूनुस (84) ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राष्ट्रीय चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े तक कराए जाएंगे। पिछले साल अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था।
सरकारी ‘बांग्लादेश संवाद संस्था’ की खबर के अनुसार, लंदन के चैथम हाउस स्थित ‘रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स’ में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार का काम निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए सुगम मार्ग सुनिश्चित करना है।
क्या वह लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अगली सरकार का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं, इस पर यूनुस ने कहा, ‘‘बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि हमारे कैबिनेट सदस्यों (सलाहकार परिषद) में से कोई भी ऐसा नहीं करना चाहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चुनाव ठीक से हो। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण कारक है।’’
हसीना की अवामी लीग के बारे में एक सवाल पर यूनुस ने कहा कि इस बात पर बहस चल रही है कि क्या पार्टी को वास्तव में राजनीतिक पार्टी कहा जा सकता है, जब उस पर युवाओं की हत्या करने, नागरिकों को गायब करने और सार्वजनिक धन की चोरी करने का आरोप है।
पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद अपदस्थ की गईं हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में कई मामले दर्ज किए गए हैं।
यूनुस 10 से 13 जून तक ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह महाराजा चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री किएर स्टॉर्मर से मिलेंगे।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने कहा था कि अप्रैल 2026 में चुनाव कराने की यूनुस की घोषणा से लोग ‘‘निराश’’ हैं। पार्टी ने इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने की अपनी मांग दोहराई।
भाषा आशीष माधव
माधव