27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

आईपीएल में जीत जश्न को लेकर चर्चा करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद

Newsआईपीएल में जीत जश्न को लेकर चर्चा करेगी बीसीसीआई की शीर्ष परिषद

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की दुखद घटना के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के जश्न के लिए मानक दिशानिर्देश तैयार करना भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शनिवार को होने वाली 28वीं शीर्ष परिषद बैठक के एजेंडे में प्रमुख मुद्दों में शामिल होगा। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी थी।

यह घटना पिछले बुधवार को घटी थी, जब लगभग 2.5 लाख प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में उमड़ पड़े थे। इसके कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 घायल हो गए थे।

बीसीसीआई ने हालांकि माना कि समारोह का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता था, लेकिन अब इस मामले पर बैठक के दौरान औपचारिक रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान आईपीएल जीत के जश्न के लिए नियम बनाने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी।’’

इस बैठक में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए स्थलों के चयन पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बैठक में आयु सत्यापन की मौजूदा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने की संभावना भी है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसका उद्देश्य आयु-समूह क्रिकेट में, विशेष रूप से अंडर-16 (लड़के) और अंडर-15 (लड़कियां) श्रेणियों में आयु-धोखाधड़ी को रोकना है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

See also  मप्र: बंद हो चुके अस्पताल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी किए गए 50 लाख रुपये

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles