28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

आतंकवाद वित्तपोषण मामला: शबीर शाह को दिल्ली हाईकोर्ट से भी नहीं मिली जमानत

Newsआतंकवाद वित्तपोषण मामला: शबीर शाह को दिल्ली हाईकोर्ट से भी नहीं मिली जमानत

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने आतंकवाद वित्तपोषण के एक मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता शबीर अहमद शाह की जमानत अर्जी बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शलिंदर कौर की पीठ ने शबीर को जमानत देने से इनकार करने के सात जुलाई, 2023 के एक निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली शाह की अपील खारिज करते हुए फैसला सुनाया।

पीठ ने कहा, ‘‘इस अपील को खारिज किया जाता है।’’

विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

उच्च न्यायालय ने अगस्त 2023 में शबीर अहमद शाह की अपील पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का जवाब पूछा था।

एनआईए ने 2017 में 12 लोगों के खिलाफ पथराव, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचकर व्यवधान पैदा करने के लिए धन जुटाने और इकट्ठा करने की साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया था।

शबीर शाह को इस मामले में 4 जून, 2019 को गिरफ्तार किया गया था।

मार्च 2022 में, निचली अदालत ने अपीलकर्ता के खिलाफ कथित तौर पर व्यवधान पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के लिए धन जुटाने और इकट्ठा करने का षड्यंत्र रचने के आरोप तय किए।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

See also  पुणे में आईटी पेशवर से दुष्कर्म मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles