29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

“ममता बनर्जी ने एअर इंडिया विमान हादसे को बताया ‘गहरा सदमा’, यात्रियों की सलामती की प्रार्थना की”

News"ममता बनर्जी ने एअर इंडिया विमान हादसे को बताया ‘गहरा सदमा’, यात्रियों की सलामती की प्रार्थना की"

कोलकाता, 12 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के समीप हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

पुलिस ने बताया कि लंदन जा रहे इस विमान में 242 यात्री सवार थे।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और गहरा सदमा लगा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है, हम बेसब्री से जीवित बचे लोगों के विवरण का इंतजार कर रहे हैं और सभी के बचने की प्रार्थना कर रहे हैं। लंदन जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान हुई दुर्घटना ने मुझे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है और दुखी कर दिया है। हालांकि हमें सटीक आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन मीडिया खबरों से पता चलता है कि विमान में 242 यात्री सवार थे। मैं इस समय भगवान से प्रार्थना कर रही हूं।’’

पुलिस ने बताया कि विमान अपराह्न करीब दो बजे अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

See also  ओडिशा में विवाह के नियमों का उल्लंघन करने पर आदिवासी जोड़े को खेत जोतने के लिए मजबूर किया गया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles