27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पंजाब: बठिंडा विश्वविद्यालय की पार्किंग में कार में इंफ्लुएंसर का शव मिला

Newsपंजाब: बठिंडा विश्वविद्यालय की पार्किंग में कार में इंफ्लुएंसर का शव मिला

चंडीगढ़, 12 जून (भाषा) पंजाब बठिंडा जिले में आदेश विश्वविद्यालय की पार्किंग में एक कार में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ कंचन कुमारी का शव मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंचन नौ जून से लापता थीं। जिस कार में उनका शव मिला है, वह कार उनकी ही है।

कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर 30 वर्षीय कंचन के ‘इंस्टाग्राम’ पर 3.84 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं और वह ‘फनी भाभी टीवी’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसके 2.36 लाख ‘सब्सक्राइबर’ हैं।

पुलिस ने बताया कि नौ जून को वह अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थीं कि वह एक ‘प्रमोशन इवेंट’ के लिए जा रही हैं।

भुच्चो उपनगर के स्थानीय निवासियों ने पुलिस को आदेश विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़ी एक कार से बदबू आने की सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव पाया।

बठिंडा के पुलिस अधीक्षक (शहर) नरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कंचन की बहन ने बताया कि उसकी मां ने 10 जून को कंचन को फोन किया था, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।

बहन ने बताया कि कुछ महीने पहले, कंचन को कथित तौर पर एक विदेशी गैंगस्टर ने वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी थी और गैंगस्टर को उसका ‘कंटेंट’ पसंद नहीं था।

पुलिस के अनुसार, 10 जून को सुबह 5:33 बजे पगड़ी पहने एक व्यक्ति कार चलाते हुए पार्किंग में घुसता देखा गया, उसने कार पार्क की और कुछ देर बाद पैदल ही पार्किंग से निकल गया।

See also  Artmarket.com: Double-digit growth in Q2 2025, Revolutionary Artprice-Perplexity AI rapprochement: The Mixed Subscription for the Second Half of 2025/2026 Will Redefine the Intelligence of the Art Market

पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने पर मौत के कारण और समय का पता चलेगा।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles