29.6 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय उद्योग जगत ने एअर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया

Newsकेंद्रीय मंत्रियों और भारतीय उद्योग जगत ने एअर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्रियों व भारतीय उद्योग जगत ने बृहस्पतिवार को लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया और इसमें सवार यात्रियों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

एअर इंडिया का विमान दोपहर के समय अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने चालक दल सहित 242 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी और हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं। विमान में सवार सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।

पूर्व नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने कहा, “अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर मैं बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “अहमदाबाद, गुजरात में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और व्यथित हूं। आपदा प्रतिक्रिया बल सभी प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।”

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अहमदाबाद में हुए भीषण विमान दुर्घटना की खबर ने दिल को झकझोर दिया है और मन को दुख से भर दिया है।

See also  पाकिस्तानी जोड़े का भारत में बसने का सपना टूटा, तेज गर्मी और प्यास से हुई मौत

उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।”

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

गोयल ने ‘एक्स’ पर कहा, “हम शोक संतप्त लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।”

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “हम एअर इंडिया उड़ान संख्या 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और घटनास्थल पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।”

भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कंपनी बहुत दुखी है।

इंडिगो ने कहा, “हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में एअर इंडिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

स्पाइसजेट ने एक पोस्ट में कहा कि कंपनी इस दुर्घटना से बहुत दुखी है। स्पाइसजेट ने कहा, “हमारी प्रार्थनाएं यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में एअर इंडिया के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अहमदाबाद के पास हुए भीषण विमान हादसे से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी यात्रियों और उनके परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”

श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विमान हादसे की खबर चौंकाने वाली है।

See also  Pudu Robotics Launches PUDU MT1 Vac: AI-powered Robotic Sweeper & Vacuum Sets New Standard for Commercial Dry Cleaning

उन्होंने कहा, “जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका दर्द असहनीय है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें।’’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वह इस दुखद विमान हादसे से बेहद दुखी हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles