28.9 C
Jaipur
Thursday, August 28, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: नेशनल बर्न्स सेंटर में घायलों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की गई

Newsअहमदाबाद विमान दुर्घटना: नेशनल बर्न्स सेंटर में घायलों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की गई

मुंबई, 12 जून (भाषा)महाराष्ट्र के नवी मुंबई में जलने से संबंधित जख्मों के उपचार के लिए विशेष केंद्र ‘नेशनल बर्न्स सेंटर’ ने अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को हुए विमान हादसे के मद्देनजर घायलों का इलाज करने के लिए 20 बिस्तर तैयार रखे हैं। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंडियन बर्न्स रिसर्च सोसाइटी के सचिव और चिकित्सा निदेशक डॉ. सुनील केसवानी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद-लंदन जा रही उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए, हमने अपने स्तर पर 20 बिस्तर तैयार रखे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक बिस्तर तैयार रखने के बारे में कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।’’

डॉ. केसवानी ने बताया कि केंद्र एक घंटे के भीतर 20 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था कर सकता है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के बर्न्स वार्ड में 50 बिस्तर है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

See also  खबर अंतरिक्ष एक्सिओम डॉक तीन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles