29.1 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को 5.98 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Newsशेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को 5.98 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते बृहस्पतिवार को निवेशकों की संपत्ति 5.98 लाख करोड़ रुपये घट गई।

बीएसई सेंसेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के अनुरूप प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 823.16 अंक यानी एक प्रतिशत गिरकर 81,691.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 991.98 अंक यानी 1.20 प्रतिशत गिरकर 81,523.16 अंक पर आ गय था।

इस गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,98,759.27 करोड़ रुपये घटकर 4,49,58,383.92 करोड़ रुपये (5,260 अरब डॉलर) रह गया।

बीएसई पर 2,729 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,282 शेयरों में तेजी आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.38 प्रतिशत की गिरावट आई।

भाषा अनुराग अजय

अजय

See also  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन की सफलता की कामना की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles