केप टाउन, 12 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है, बृहस्पतिवार को आपदा स्थल का दौरा करने वाले एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
सहकारी शासन और पारंपरिक मामलों के मंत्री वेलेंकोसिनी हलाबिसा ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी दक्षिण अफ्रीका के मथाथा शहर के आसपास आई बाढ़ ‘एक वास्तविक आपदा और तबाही है, क्योंकि हमारे इतने सारे लोगों की मौत हो गई।’
एपी
रंजन पवनेश
पवनेश