29.1 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

विमान दुर्घटना के मद्देनजर कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ‘वोट चोरी’ विरोध प्रदर्शन स्थगित किया

Newsविमान दुर्घटना के मद्देनजर कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ‘वोट चोरी’ विरोध प्रदर्शन स्थगित किया

मुंबई, 12 जून (भाषा) अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मद्देनजर कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर अपना विरोध प्रदर्शन तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस पार्टी ने एक बयान में कहा कि तीन दिवसीय शोक अवधि के बाद अब विरोध प्रदर्शन 16 जून से शुरू होगा और शोक अवधि के दौरान जिला इकाई कार्यालयों में शोक सभाएं आयोजित की जाएंगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए लेख लिखा और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद पार्टी ने विरोध कार्यक्रम की योजना बनाई।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली महायुति ने बड़े पैमाने पर जीत हासिल की थी।

महायुति की जीत ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही महीने पहले कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) वाले महा विकास आघाडी गठबंधन ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 31 पर जीत हासिल की थी।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 242 यात्री सवार थे और हादसे में कई लोग के हताहत होने की आशंका है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

See also  हमारा संस्थान पहले ही एनईपी के लिए तैयार था: डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles