29.1 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 121 रन

Newsदक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट पर 121 रन

लंदन, 12 जून (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विरोधी कप्तान तेम्बा बावुमा को आउट करके टीम को सफलता दिलाई लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 121 रन बनाकर वापसी की कोशिश की।

दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया जिन्हें कमिंस (24 रन पर दो विकेट) ने कवर्स में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।

लंच में समय डेविड बेडिंघम 39 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि काइल वेरेने 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 212 रन से 91 रन पीछे है।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 43 रन से की।

बावुमा ने मिचेल स्टार्क पर दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि बेडिंघम ने भी इस तेज गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

बावुमा को 17 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर अंपायर ने पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को फैसला बदलना पड़ा क्योंकि पैड पर टकराने से पहले गेंद ने बल्ले का किनारा छुआ था।

बावुमा ने स्टार्क और हेजलवुड पर चौका मारने के बाद कमिंस की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया कप्तान की गेंद पर लाबुशेन को कैच दे बैठे। बावुमा ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।

बेडिंघम और वेरेने ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। वेरेने ने ब्यू वेबस्टर की गेंद पर एक रन के साथ 45 ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

See also  महाराष्ट्र विधानसभा ने खगोल वैज्ञानिक डॉ. जयंत नार्लीकर को श्रद्धांजलि दी

बेडिंघम ने लंच से पहले के अंतिम ओवर में वेबस्टर पर दो चौके मारे।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles