29.1 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और राज ने एक-दूसरे पर लगाया मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप

Newsराजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और राज ने एक-दूसरे पर लगाया मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप

शिलांग, 12 जून (भाषा) सोनम रघुवंशी ने मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश का हिस्सा होने की बात कबूल की है और राज कुशवाह पर इसका मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया। मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दूसरी ओर, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएनआर मारक ने बताया कि सोनम के संदिग्ध प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या की साजिश रचने का आरोप सोनम पर लगाया है।

सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि उनकी पत्नी घटना के बाद से लापता थी।

पुलिस उप महानिरीक्षक मारक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि साजिश का मास्टरमाइंड कौन है। सोनम और राज दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।’’

See also  AIDCF Calls on MIB to Reject TRAI's Proposal on DTH License Fee Reduction

उन्होंने कहा कि साजिश का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

मारक ने कहा, ‘‘सभी आरोपियों के बयानों में विसंगतियां हैं। हम यह भी जांच कर रहे हैं कि सोनम ने हत्यारों को कितनी रकम देने का वादा किया था और उसने पहले ही कितनी रकम दे दी थी।’’

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उनमें से किसी ने पहले सोहरा और नोंग्रियाट के जंगलों की रेकी की थी। यह जोड़ा नोंग्रियाट में एक ‘होमस्टे’ में रुका था।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी ने रेकी करने की बात स्वीकार नहीं की है।

राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था और लाश के सिर पर घातक चोटों के निशान थे। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया था।

सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे।

मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की तहकीकात कर रहा है।

See also  भारत ने पांच वर्ष के अंतराल के बाद चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा जारी करना फिर शुरू किया

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles