27.7 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

भारतीय क्रिकेट जगत ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया

Newsभारतीय क्रिकेट जगत ने विमान हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया

मुंबई, 12 जून (भाषा) श्रेयस अय्यर की मुंबई फाल्कन्स और सिद्धेश लाड की अगुवाई वाली मराठा रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए यहां टी20 मुंबई के फाइनल मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।

 अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक यात्री विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

लीग से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ सोबो मुंबई फाल्कन्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के खिलाड़ियों ने एमसीए अधिकारियों के साथ मिलकर अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना की घटना के पीड़ितों से एकजुटता दिखाने के लिए एक मिनट का मौन रखा।’’

 बयान में कहा गया, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम में टी20 मुंबई लीग 2025 फाइनल की शुरुआत से पहले बड़ी स्क्रीन पर एक शोक संदेश प्रदर्शित किया गया और सभी खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टियां बांधी थी।’’

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुल्जी भी वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले के दौरान मौजूद थे।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अहमदाबाद से वाकई दुखद और परेशान करने वाली खबर मिली है। सभी मृतकों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना।’’

 विराट कोहली ने पोस्ट किया, ‘‘आज अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

See also  शामली की महिला ने पति पर ‘राष्ट्रविरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया, जांच शुरू

ब्रिटेन के बेकेनहम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिये पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

गंभीर ने लिखा, ‘‘अहमदाबाद में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।’’

 टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले हादसे से स्तब्ध हूं। दुख की इस घड़ी में प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों को और ताकत मिले। ’’

अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में सुनकर परेशान हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी लोगों और उनके परिजनों के साथ हैं।’’

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिखा, ‘‘अहमदाबाद में आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है। इससे मैं बहुत दुखी हूं। जीवन बहुत कीमती है। इस घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे और इस कठिन समय में उनके परिवारों, मित्रों और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करे।’’

भाषा   आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles