24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

SBI ने की 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती, बैंकिंग में खुलेंगे नए अवसर

NewsSBI ने की 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती, बैंकिंग में खुलेंगे नए अवसर

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देशभर में अपनी कार्यप्रणाली और वितरण को मजबूत करने के लिए 505 ‘प्रोबेशनरी ऑफिसर’ (पीओ) की नियुक्ति की है।

एसबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस भर्ती का उद्देश्य देश भर में रिक्तियों को भरना है। इन अधिकारियों को बैंकिंग परिचालन, कॉर्पोरेट ऋण, कृषि-व्यवसाय, धन प्रबंधन, कोषागार परिचालन, बैंकिंग अनुपालन एवं विनियमन तथा कई अन्य क्षेत्रों में काम करने के अपार अवसर मिलेंगे। साथ ही विदेशी शाखाओं/कार्यालयों में नियुक्ति का अवसर भी मिलेगा।

एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा कि बैंक के विभिन्न पदों पर करीब 18,000 लोगों की भर्ती की गई। इनमें से करीब 13,500 लिपिक, 3,000 परिवीक्षाधीन अधिकारी (प्रोबेशनरी ऑफिसर) और स्थानीय स्तर के अधिकारी हैं।

बयान के अनुसार 2,36,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाला एसबीआई सार्थक रोजगार सृजन एवं बैंकिंग पेशेवरों की अगली पीढ़ी को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एसबीआई ने देशभर में अपनी शाखाओं में ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पदों पर 13,455 लोगों को नियुक्त करने की कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles